जिला स्तरीय दो दिवसीय बस्तर ओलंपिक सम्पन्न, गीदम ब्लॉक ओवरऑल चैंपियन
- जिला स्तर से आगे बढ़कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे खिलाड़ी-विधायक श्री अटामी
दंतेवाड़ा । जिले में पारंपरिक खेलों के संरक्षण और युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 का आज सफल समापन हुआ। चारों विकासखंडोंगीदम, कटेकल्याण, कुआँकोंडा और दंतेवाड़ा के खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गीदम विकासखंड ने ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर जिले के खेल इतिहास में एक और उपलब्धि दर्ज की।
समापन अवसर पर आयोजित समारोह में क्षेत्र के विधायक श्री चैतराम अटामी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक केवल खेल प्रतियोगिता ही नहीं, बल्कि बस्तर की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप पारंपरिक खेलों को नई पहचान मिल रही है और ग्रामीण युवाओं के लिए यह आयोजन एक बड़ा मंच बनकर उभरा है। विधायक ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि जिले के खिलाड़ी अब जिला स्तर से आगे बढ़कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे और संभाग में जीतकर दंतेवाड़ा जिले का नाम और अधिक रोशन करेंगे।
कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने भी बस्तर ओलंपिक के सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेलों से अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व गुण विकसित होते हैं और इन्हीं मूल्यों के साथ जिले में खेल संस्कृति लगातार मजबूत हो रही है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा खेल सुविधाओं के विस्तार, प्रशिक्षण शिविरों की संख्या बढ़ाने और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए विशेष योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
दो दिनों तक चले इस महाआयोजन में खो-खो, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी, कराटे, बैडमिंटन और रस्साखींच जैसी कुल 11 विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें खिलाड़ियों का जोश और खेल कौशल दर्शकों का ध्यान आकर्षित करता रहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मैदानों में उत्साह, प्रतिस्पर्धा और पारंपरिक खेलों की ऊर्जा देखने को मिली।
कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए। सभी ने गीदम ब्लॉक के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उसे ओवरऑल चैंपियन घोषित किया और अगली प्रतियोगिताओं में और बेहतर तैयारी के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरविन्द कुंजाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा,एसडीएम श्री लोकांश एल्मा तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।








.jpg)




Leave A Comment