ब्रेकिंग न्यूज़

 डीएन देवांगन का अटल बैडमिंटन चैंपियनशिप खिताब पर कब्जा

 टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के बैडमिंटन ग्राउंड में खेले गए अटल बिहारी वाजपेयी बैडमिंटन चैंपियनशिप के फायनल मैच में सीनियर ग्रुप में देवनारायण देवांगन ने दीपेश देव को हरा कर खिताब अपने नाम दर्ज किया है। डीएन देवांगन तीन सेटों में से लगातार दो सेट जीतकर चैंपियन बने हैं। उन्होंने 21-15, 21-16 के स्कोर से मात दी। दीपेश उलटफेर की उम्मीद में टूर्नामेंट के अंत तक संघर्ष करते नजर आए, लेकिन उन्हें उपविजेता के स्थान से ही तसल्ली करनी पड़ी। देवांगन ने अजीत सिंह को, जबकि दीपेश ने करण को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इस टूर्नामेंट में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर ग्रुप के लगभग 70 शटलर हिस्सा ले रहे हैं।
राज्योत्सव के दिन उद्घाटन
बैडमिंटन अकादमी और बी ब्लॉक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्योत्सव के दिन हुआ था। सोसिएशन के अध्यक्ष एवं संरक्षक कुबेर देशमुख तथा संयोजक ओपी मिश्रा ने कहा कि बच्चों और बड़ों को मोबाइल और टीवी से दूर रखने के लिए ही यह पहल की गई है। इसी का नतीजा है कि शाम होते ही ग्राउंड में शटलरों और बैडमिंटनप्रेमियों का मजमा लग जाता है। टूर्नामेंट के आयोजन में तकनीकी सलाहकारों असीम सिंह, महेश विश्वकर्मा, गजानन अवचट, संजय ढवस सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा। 
 क्वालीफाई मैच के नतीजे 
इससे पहले हुए क्वालीफाई मैच में तरुण ने जीत को‌ 23-21 व 21-18, गौरव ने प्रणय को 21-15 तथा 21-16, बीआर ढोके ने शीतलदास को 21-14 और 21-11, विख्यात ने विश्वा को 21-10 एवं 21-07, रक्षित कांबले ने शुभम डडसेना को 21-17 व 21-15, प्रियम ने रोयन को 21-18 तथा 21-16, अंशुमन ने के विराज को 21-19 और 21-11, प्रियांश ने निमित को 21-13 एवं 21-08, दिव्यांश राॅय ने निशांत शर्मा को 21-12 व 21-08, प्रियांश सिंह दक्ष ने आरव को 21-10 तथा 21-05, दक्ष ने ही प्रियांश को 22-20, 18-21 और 21-09, अरमान ने पुलकित देवांगन को 21-16,16-21 और 21-15, गौरव देवांगन ने रोयन राम को 21-15 एवं 21-14, रक्षित ने दिव्यांश को 21-15 व 21-18 तथा रोयन ने दिव्यांश को 20-22,18-21 और 21-18 के स्कोर से शिकस्त दी। 
 
 

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english