साइंस कॉलेज के समीप 1000 सीटर नालंदा परिसर के निर्माण का लाभ आने वाले समय में सभी विद्यार्थियों को मिलेगा
0- साइंस कॉलेज के समीप यूथ हब वेंडिंग जोन आमानाका रेल्वे ओवर ब्रिज के समीप नवीन वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया गया0
रायपुर. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा दिनांक 31 मई 2023 को यूथ-हब वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया एवं दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को एजेंसी मेसर्स गुरू हरकिशन होटल एण्ड रिसोर्ट्स को संचालन हेतु दिया गया। इस परियोजना के अंतर्गत अस्थायी प्रवृत्ति के 60 कियोस्क, 57 टेन्साइल कैनोपी, विद्युत पोल, बैठक व्यवस्था तथा पाथवे एवं पार्किंग इत्यादि का निर्माण कार्य किया गया, जिसमे कुल व्यय राशि रू. 6.12 करोड़ का हुआ।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार उक्त स्थल पर 1000 सीटर नालंदा परिसर का निर्माण किये जाने हेतु भूमि उपलब्ध कराया जाना है, जिसके परिपालन में दिनांक 22 नवम्बर 2025 को जिला प्रशासन रायपुर, नगर पालिक निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की संयुक्त टीम द्वारा 60 कियोस्क को आमानाका ओव्हरब्रिज के समीप नवीन वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जा चुका है।
उक्त 60 कियोस्क कुल परियोजना लागत का लगभग 50 प्रतिशत का है तथा भविष्य में टेन्साईल कैनोपी एवं विद्युत पोलों को भी शिफ्ट किया जाना प्रस्तावित है।
दिनांक 21 नवम्बर 2025 को ही छ.ग. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के परिणाम में नालंदा परिसर के विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। नालंदा परिसर हमेशा ही अपने क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को समायोजित किए हुए है तथा हमेशा ही इसमें अनेक छात्र वेटिंग लिस्ट में रहते हैँ। राज्य शासन द्वारा इसकी क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से साइंस काॅलेज के समीप 1000 सीटर नालंदा परिसर निर्माण की स्वीकृति दी गई है। उक्त स्थल का चयन कई शैक्षणिक संस्थानों जैसे - एन.आई.टी., साईंस काॅलेज, रविशंकर विश्वविद्यालय, राजकुमार काॅलेज, आयुर्वेदिक काॅलेज इत्यादि के मध्य स्थित होने के कारण किया गया है। नवीन नालंदा परिसर निर्माण से आने वाले समय में सभी विद्यार्थियों को इसका लाभ प्राप्त होगा।








.jpg)


Leave A Comment