स्मार्ट सिटी का एग्रीमेंट मेसर्स हरिकिशन होटल एंड रिसोर्ट के साथ हुआ है.अधिकारी सुनिश्चित करेंकि एग्रीमेंट के शर्तों का पालन हो
0- चौपाटी संचालक के किरायेदार मेरे शहर की सम्मानित जनता.उनकी पूरी चिंता हम करेंगे और यथासंभव मदद करेंगे.
0- साइंस कालेज के समीप से आमानाका आरओबी के समीप नये वेंडिंग जोन में शिफ्ट किये गये चौपाटी वेंडरो ने महापौर मीनल चौबे से की मुलाकात
0- महापौर मीनल ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों को नगर निगम के साथ मिलकर आमानाका आरओबी के समीप नए वेंडिंग जोन में वेंडर्स को सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सुरक्षा व्यवस्था का फोकस कर पुख्ता प्रबंध शीघ्र दिलवाने दिए निर्देश
रायपुर. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा राजधानी शहर जीई मार्ग के किनारे साइंस कालेज के समीप से आमानाका रेल्वे ओव्हर ब्रिज के समीप निर्धारित नवीन वेंडिंग जोन में शिफ्ट किये गये चौपाटी वेंडरो ने आज नगर निगम रायपुर मुख्यालय पहुंचकर महापौर श्रीमती मीनल चौबे से उनके कार्यालयीन कक्ष में मुलाकात की एवं नये वेंडिंग जोन को शीघ्र सुविधा युक्त बनवाने का अनुरोध किया।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने ध्यानपूर्वक चौपाटी वेंडरो की बातो को सुना और महापौर कक्ष में उपस्थित रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के उपप्रबंधक और रायपुर नगर निगम के प्रभारी कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा जुनियर, निगम सहायक अभियंता श्री शैलेन्द्र पटेल, स्मार्ट सिटी सहायक प्रबंधक निगम उपअभियंता श्री शुभम तिवारी, श्री योगेन्द्र साहू को निर्देशित किया कि नये वेंडिंग जोन आमानाका आरओबी के समीप साइंस कालेज के समीप के वेंडिंग जोन से शिफ्ट किये गये चौपाटी वेंडरो को वहां प्राथमिकता से फोकस करते हुए सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट और सुरक्षा व्यवस्था की सुविधा शीघ्र उपलब्ध करवाना रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा रायपुर नगर पालिक निगम के संबंधित अधिकारियों से समन्वय रखकर सुनिश्चित किया जाये ताकि यह चौपाटी वेंडर्स के लिए सुविधायुक्त वेंडिंग जोन बना रहे। सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, सुरक्षा व्यवस्था कायम कर प्रशासनिक तौर पर उसकी सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाये ताकि नये वेंडिंग जोन में जाने वाले नगरवासियो को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। भविष्य में आमानाका आरओबी समीप के नये वेंडिंग जोन का व्यवहारिक आवश्यकता के अनुरूप सौंदर्याकरण करने आवश्यक प्रस्ताव सर्वे आदि कर तैयार किया जाये ताकि उसे जन अपेक्षित रूप से भविष्य में आने वाले समय में सुन्दर स्वरूप दिया जा सके। महापौर ने चौपाटी वेंडर्स से कहा कि वे नये वेंडिंग जोन में अपना व्यवसाय शीघ्र प्रारंभ करें ताकि नागरिको को शीघ्र अच्छी सुविधा प्राप्त हो सके।


.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment