नगर निगम रायपुर द्वारा नगर के आमजनों से सफाई कार्य सम्बंधित प्राप्त शिकायत का त्वरित निराकरण किया जाता है - स्वास्थ्य अधिकारी
रायपुर. रायपुर नगर पालिक निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही ने जानकारी दी है कि नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय के अंतर्गत कुल 230 सफाई कर्मचारी कार्यरत है, जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाती है तथा उनका ग्रुप में विभाजन कर सेन्ट्रल गैंग व महापौर स्वच्छता सेल के तहत सभी जोनों में सफाई कार्य हेतु लगाया जाता है। प्रतिदिन वी.वाई.पी. कार्यक्रमों, आकस्मिक पर्व आंयोजनों, वी.आई.पी. बंगलों के बाहरी परिसर की सफाई, प्रतिदिन प्रमुख मार्गों, वी.आई.पी. रोड, एक्सप्रेस-वे, कैनाल रोड की सफाई, महादेवघाट, तालाबों, बड़े नालों तथा व्यवसायिक क्षेत्रों की सफाई आदि स्थलों को नियमित एवं विशेष अवसरों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है। प्रतिदिन जनप्रतिनिधियों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के मांग/आवश्यकतानुसार विभिन्न धाडों में सफाई कार्य संपन्न किया जाता है। इन कर्मचारियों द्वारा राज्योत्सव, राष्ट्रीय पर्व, धार्मिक आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा अन्य विशिष्ट सरकारी कार्यक्रमों के दौरान भी सफाई कार्य प्राथमिकता के आधार पर संपादित किया जाता है। इसके अतिरिक्त आकस्मिक परिस्थितियों में भी रात्रिकालीन (द्वितीय पाली), आवश्यकतानुसार सफाई कार्य किया जाता है। मुख्यालय एवं जोन स्तर पर 'नमय-समय पर निरीक्षण एवं पॉनिटरिंग की जाती है ।
निरीक्षण के दौरान मुख्यालय गैंग के सफाई कर्मचारी कम पाये जाने पर संबंधित सफाई ठेकेदारों को निर्धारित संख्या में सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराये जाने हेतु नोटिस दी जाती है। साथ ही नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डों के सफाई कार्यों का भी निरीक्षण किया जाता है तथा नगर के आमजन से प्राप्त होने वाली सफाई कार्यों से संबंधित शिकायत का भी त्वरित रूप से निराकरण किया जाता है व समय - संमय गर वार्डों के निरीक्षण के दौरान वार्डों में कम सफाई कर्मी पाये जाने पर संबंधित सफाई ठेकेदारों को नोटिस देकर निरापानुसार कार्यवाही भी की जाती है।
--


.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment