पीएम स्वनिधि संकल्प अभियान शिविर रायपुर नगर निगम में लगातार दिनांक 2 दिसम्बर तक आयोजित
0- अब तक रायपुर में 19306 पथ विक्रेता पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत लाभान्वित हुए, 28310 ऋण प्रकरण वितरित किये गए
रायपुर. स्ट्रीट वेंडर शहरी अर्थव्यवस्था के एक बेहद ही महत्वपूर्ण घटक का प्रतिनिधित्व करते हैं और सस्ती दरों पर वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजनाांतर्गत नगर निगम द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं को प्रथम 15,000 रु., द्वितीय 25,000 तथा तृतीय 50,000 रुपए तक का लोन दिए जाने का प्रावधान है।
केंद्र सरकार ने इस शहरी पथ विक्रेताओं की आजीविका को ध्यान में रखते हुए 1 जून 2020 को पीएम स्वनिधि योजना शुरू की, जिसका उद्देश्य सड़क के किनारे एवं फुटपाथों पर छोटे विक्रेताओं को अपने व्यवसाय को पुनर्स्थापित करने में उनकी मदद करना था। आज दिनांक तक कुल 19306 पथ विक्रेताओ को योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जा चुका है एवं प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय चरण के ऋण के कुल 28310 प्रकरण वितरित किए जा चुके हैँ !
रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप और एन यू एल एम प्रभारी अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वनिधि संकल्प अभियान का आयोजन रायपुर नगर पालिक निगम में दिनांक 2 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2025 तक किया जा रहा है। इसका उद्देश्य योजना से जुड़कर जो पथ विक्रेता लोन हेतु आवेदन किए थे, जिनके प्रकरण बैंकों में लंबित हैं ऐसे लोन प्रकरणों का त्वरित निराकरण , बैंको द्वारा वापस भेजे गए प्रकरणों का निराकरण , 20 एवं 50 हज़ार के ऋण अदायगी पश्चात क्रेडिट कार्ड के आवेदन हेतु इस विशेष शिविर का आयोजन है।


.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment