कलेक्टर ने एसआईआर में सराहनीय कार्य करने वाले बीएलओ, पटवारी एवं सुपरवाइजर को किया सम्मानित
0- छह बीएलओ, तीन पटवारी एवं एक सुपरवाइजर द्वारा समय पूर्व किया गया उत्कृष्ट कार्य
रायपुर. कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, पटवारी एवं सुपरवाइजर को सम्मानित किया। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र-53 की बूथ लेवल अधिकारी श्रीमती त्रिवेणी साहू मतदान केन्द्र 89 जौंदी, श्रीमती संध्या कश्यप मतदान केन्द्र 139 दोंधरा, श्रीमती देव कुमारी मेश्राम केन्द्र 141 खट्टी, श्रीमती किरण साहू मतदान केन्द्र 142 खट्टी, श्रीमती गीता साहू मतदान केन्द्र 172 मोहंदी एवं श्रीमती वासना साहू मतदान केन्द्र 173 मोेहंदी बीएलओ, पटवारी सुश्री हर्षप्रभा देवांगन, श्री अरविंद गोस्वामी, श्री बसंत सरोते व महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर सुश्री रेखा राजपूत द्वारा समय पूर्व उत्कृष्ट कार्य किया गया।
सभी कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं को फार्म वितरण करने के बाद, सूची के अपडेशन, त्रुटिसुधार और आवश्यक दस्तावेज़ों के संबंध में जागरूक किया गया एवं समय पूर्व ही उनसे विशेष गहन पुनरीक्षण का फॉर्म भरवा कर जमा करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन ठाकुर एवं अभनपुर एसडीएम श्री रवि सिंह, सीडीपीओ सुश्री रचिता नायडू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment