छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग का ऐतिहासिक ब्रेकथ्रू पूरा, तीन राज्यों की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ ने अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में आज एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (Indian National Highways Authority) ने राज्य की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग (National Highway Tunnel) का सफल ब्रेकथ्रू पूरा कर लिया है। 2.79 किलोमीटर लंबी यह अत्याधुनिक सुरंग रायपुर-विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे (National Highway-130CD) का प्रमुख हिस्सा है, जिसका निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है। इसके पूर्ण होने से छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच इंटर-स्टेट कनेक्टिविटी और अधिक तेज़, सुरक्षित एवं निर्बाध होगी, जिससे क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 30 सितम्बर 2025 को सुरंग के लेफ्ट हैंड साइड भाग का ब्रेकथ्रू पूरा किया जा चुका था। आज के सफल ब्रेकथ्रू के साथ ट्विन-ट्यूब रूप में विकसित की जा रही इस सुरंग के दोनों हिस्सों का निर्माण निर्णायक चरण में प्रवेश कर गया है। आधुनिक यातायात मानकों के अनुरूप निर्मित यह सुरंग यात्रियों को सुरक्षित, सहज और उच्च गुणवत्ता वाला यात्रा अनुभव प्रदान करेगी।
रायपुर से विशाखापट्टनम तक 464 किलोमीटर लंबा छह लेन का एक्सप्रेसवे का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यह राजमार्ग रायपुर, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, कोरापुट और सब्बावरम जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ते हुए विशाखापट्टनम बंदरगाह तक निर्बाध संपर्क स्थापित करेगा। भारतमाला परियोजना के अंतर्गत विकसित हो रहा यह एक्सप्रेसवे क्षेत्र में व्यापार, उद्योग और पर्यटन को नई ऊर्जा प्रदान करेगा तथा तीनों राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण रूप से सुदृढ़ करेगा।




.jpg)







.jpg)

Leave A Comment