रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव ब्लाक स्तर स्पर्धाओं के विजेताओं को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पश्चिम विधायक राजेश मूणत, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे सहित मैडल पहनाकर प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित
- श्रेष्ठ आयोजन प्रबंध हेतु महापौर, आयुक्त और नगर निगम रायपुर की पूरी टीम को सराहा
-रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव में संसदीय क्षेत्र में 13 खेल विधाओं में 85000 से अधिक और रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 14000 से अधिक खिलाड़ियों ने स्पर्धाओं में लिया भाग, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा खेलों में हार या जीत से अधिक उसमें भाग लेना होता है0
-खिलाड़ी लक्ष्य लेकर खेलें और अपने माता -पिता, परिवार, रायपुर शहर का नाम रौशन करने का लें प्रण - महापौर मीनल चौबे
रायपुर/ रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय खेल स्पर्धाओं का दौर पूर्ण हो गया. रायपुर नगर पालिक निगम के नेताजी सुभाष स्टेडियम में रखे गए गरिमापूर्ण आयोजन में पहुंचकर रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंच से महोत्सव अंतर्गत 13 विविध खेल विधाओं की ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर और प्रमाणपत्र प्रदत्त कर प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त श्री विश्वदीप, रायपुर लोकसभा सांसद प्रतिनिधि श्री विजय अग्रवाल, नगर निगम युवा एवं खेल कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर साहू, एमआईसी सदस्य श्रीमती सरिता आकाश दुबे, श्रीमती संजना संतोष हियाल, श्री मनोज वर्मा, श्री अमर गिदवानी, श्री भोलाराम साहू, जोन 4 अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा, जोन 5 अध्यक्ष श्री अंबर अग्रवाल,जोन 6 अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद श्रीमती ममता सोनू तिवारी, श्रीमती दुर्गा यादराम साहू, श्रीमती प्रभा मनोज विश्वकर्मा, श्री अजय साहू, श्री आनंद अग्रवाल, श्री प्रमोद कुमार साहू, पूर्व पार्षद श्री रामकृष्ण धीवर सहित गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, खेल संघो के पदाधिकारियों सहित सम्मानित और प्रोत्साहित कर पुरस्कृत किया.
रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि खेलों में हार या जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेलों में भाग लेना होता है. खेलों में भाग लेने वाले खिलाडियों को जीवन में अनुशासित रहने की सकारात्मक ऊर्जा शक्ति प्राप्त होती है. रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव में संसदीय क्षेत्र के भाटापारा, बलौदा बाजार, अभनपुर, तिल्दा, धरसींवा, आरंग, बिरगांव, माना, रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में लगभग 85000 से अधिक खिलाडियों ने विभिन्न 13 खेल विधाओं कुश्ती, भरोतोल्लन, कबड्डी, खोखो, वालीबाल, बास्केटबॉल, फुगड़ी, रस्साखींच, रस्सी कूद, शतरंज, तैराकी आदि विभिन्न खेल विधाओं में भाग लिया है, रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में लगभग 14000 से अधिक खिलाड़ी रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव में सम्मिलित हुए.सांसद ने मंच से हम खेलेंगे भारत खेलेगा का गगनभेदी नारा बुलंद किया. सांसद ने श्रेष्ठ आयोजन प्रबंध हेतु रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, आयुक्त श्री विश्वदीप और रायपुर नगर निगम की पूरी टीम को सराहा. सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने महोत्सव के सफल आयोजन हेतु खेल महोत्सव प्रभारी श्री अतुल शुक्ला, खेल संघ पदाधिकारी श्री संजय शर्मा, खेल संघो के पदाधिकारीगणों, स्कूलों के व्यायाम शिक्षकों, प्राचार्यों, शिक्षक और शिक्षिकाओं को सराहा.
नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने खिलाडियों को श्रेष्ठ आयोजन में बड़ी संख्या में भाग लेकर इसे सफल बनाने हेतु हार्दिक बधाई दी और उनको प्रोत्साहित किया.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सभी खिलाडियों से लक्ष्य तय करके खेलों में भाग लेने और अच्छा प्रदर्शन करके अपने माता-पिता, गुरू, परिवार, समाज और रायपुर शहर का नाम रौशन करने का प्रण लेने की विनम्र अपील की.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने खेल महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने रायपुर नगर पालिक निगम के पार्षदों और अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लगातार की गयी कड़ी मेहनत और श्रेष्ठ आयोजन प्रबंधन को सराहा. कार्यक्रम का संचालन नगर निगम रायपुर के अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय और अंत में आभार प्रदर्शन व्यायाम शिक्षक श्री पीताम्बर पटेल ने किया. आयोजन राष्ट्र गीत वन्दे मातरम के सम्पूर्ण गायन के साथ समाप्त हुआ.लोकसभा सांसद श्रीबृजमोहन अग्रवाल और रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने रस्सी कूद में स्पॉट जम्प करके खेलों का सकारात्मक सन्देश जन -जन को दिया.


.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment