अन्य वर्गों के जरूरतमंदों के लिए उम्मीद बनती अल्पसंख्यक टर्म लोन योजना
दंतेवाड़ा । समाज के अन्य अल्पसंख्यक वर्गों के जरूरतमंद युवाओं तथा आत्मनिर्भर बनने इच्छुक महिलाओं के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति की अल्पसंख्यक टर्म लोन योजना विकास के अवसर उपलब्ध करा रही है बशर्ते उनमें अपने व्यवसाय के सफल संचालन का जुनून हो। आखिर अपने जीवन में स्वयं के बलबूते पर आय अर्जित करने की सफलता किसी मायने में कम नहीं होती। जिले के बड़े बचेली पालिका वार्ड क्रमांक-01 निवासी श्रीमती सुखविंदर कौर पति श्री सुखदेव सिंह भी ऐसी ही महिला हैं जिनकी आत्मनिर्भरता की चाह ने एक गृहिणी से दुकान संचालिका बना दिया। वे बताती हैं कि जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से ऋण लेने से पूर्व एक छोटे से सिलाई दुकान का संचालन करती थीं, परन्तु संतोषप्रद आमदनी न होने से उनका झुकाव किराना व्यवसाय की ओर हुआ। घर-गृहस्थी के साथ आय का साधन तलाशने पर उन्हें शासन की इस योजना का लाभ सर्वाधिक उपयुक्त लगा। सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के उपरांत उन्हें किराना व्यवसाय हेतु एक लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ और उन्होंने सतगुरु जनरल स्टोर्स के नाम से घर में ही किराना दुकान प्रारंभ की। मेहनत और लगन से आज उन्हें प्रतिमाह लगभग 15 हजार रुपये की आय हो रही है, जिससे उनके मनोबल और परिवार के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार आया है। वे खुश होकर कहती हैं कि इस योजना ने उनके सपनों को नई उड़ान दी है और अब वे आगे अपने व्यवसाय का विस्तार करने की योजना भी बना रही हैं।












.jpg)
.jpg)
Leave A Comment