भरतनाट्यम सब जूनियर कैटेगरी में स्वानंदी उपविजेता
- 50वें आल इंडिया म्यूजिक एवं डांस काम्पीटिशन हैदराबाद में मिली भव्य सफलता
रायपुर। नव्य नाटक समिति और तेलंगाना संगीत नाटक अकादमी, डिपार्टमेंट ऑफ लेंग्वेज & कल्चर, तेलंगाना सरकार के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय आल इंडिया म्यूजिक एवं डांस काम्पीटिशन में स्वानंदी वंजारी भरतनाट्यम की प्रस्तुति देकर सब जूनियर कैटेगिरी में उपविजेता रहीं।
डीडी नगर रायपुर निवासी अंकुर वंजारी की बेटी स्वानंदी ने बताया कि आयोजन में कलाकारों को लाइव आर्केस्ट्रा के साथ अपनी-अपनी प्रस्तुति देनी थी। इसमें स्वानंदी ने मनमोहक भतरनाट्यम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। 12 वर्षीय स्वानंदी ने जी. रतीश बाबू के मागदर्शन प्रस्तुति देकर स्पर्धा के सब जूनियर कैटेगरी में उपविजेता रहीं।
23 दिसंबर को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में तेलंगाना हार्डकोर्ट के जस्टिस लक्ष्मीनारायण अलीसेठी, तेलंगाना सरकार के सेवानिवृत्त सलाहकार डा. केवी रमन चेरी और तेलंगाना शासन के ट्रेजरी और एकाउंट विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जी वसुंधरा उपस्थित थीं। बताते चलें कि अंकुर वंजारी महाराष्ट्र मंडल में आजीवन सभासद और मंडल की युवा समिति के सक्रिय पदाधिकारी हैं। अंकुर ने बताया कि स्वानंदी इससे पहले भी कई राष्ट्रीय स्तर की संगीत व क्लासिकल नृत्य स्पर्धाओं में ऐसी कामयाबी हासिल कर चुकीं हैं।






.jpg)




.jpg)
.jpg)
Leave A Comment