नारा में कल से कलश यात्रा के साथ 4 दिवसीय हनुमान कथा शुरू
रायपुर। ग्राम नारा ( भानसोज ) में कल सोमवार से 4 दिवसीय हनुमान कथा शुरू होने जा रहा है । कथा वाचक दासानुदास अभिराम दास जी होंगे । मुख्य सड़क मार्ग से लगे भैरवी भवानी मंदिर के प्रांगण में यह आयोजन किया जा रहा है । आयोजक दौना परिवार के रामनाथ साहू व श्रीमती चंद्रिका साहू हैं ।19 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे कलश यात्रा पश्चात वेदी पूजन , मारूति राज्य यज्ञ संपन्न होने के बाद अपराह्न 1.30 बजे से हनुमान कथा प्रारंभ होगा । इसके बाद 20 व 21 तारीख को पूर्वाह्न 8 बजे से राज्य यज्ञ व हवन - पूजन के बाद अपराह्न 1.30 बजे से हनुमान कथा व 22 जनवरी को पूर्णाहुति होगा । दौना परिवार ने भक्तजनों से उपस्थिति का आग्रह किया है ।






.jpg)



.jpg)

Leave A Comment