दक्ष परियोजना के तहत लैब सिस्टम सुदृढ़ीकरण हेतु कैस्केड ट्रेनिंग सीरीज़ का आयोजन
*FIND द्वारा सीमेंस के CSR पहल के सहयोग से सफल प्रशिक्षण*
रायपुर/दक्ष परियोजना के तहत प्रयोगशाला प्रणाली को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज रायपुर में कैस्केड ट्रेनिंग सीरीज़ का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में रायपुर, धमतरी और महासमुंद जिलों से आए लैब टेक्निशियंस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से जिला एवं ब्लॉक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण लैब सेवाओं का विस्तार और तकनीकी दक्षता में वृद्धि करना था।
प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञ डॉ. जूही चंद्रा ने लैब गुणवत्ता सुधार, प्रक्रियागत मानकीकरण, डेटा प्रबंधन और दक्ष परियोजना के प्रमुख उद्देश्यों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। ट्रेनिंग का संचालन टीओटी से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स- डॉ. आदित्य सिन्हा, पैथोलॉजिस्ट, जिला अस्पताल धमतरी व डॉ. जश्मी चंद्राकर, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, जिला अस्पताल रायपुर द्वारा किया गया। दोनों प्रशिक्षकों ने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभागियों को लैब मानकों और तकनीकी प्रक्रियाओं की व्यापक जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में सीमेंस की ओर से श्री अर्नोल्ड एवं उनकी टीम ने भी सहभागिता की और प्रतिभागियों को सैंपल कलेक्शन की बारीकियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि डॉ. मिथिलेश चौधरी सीएमएचओ, रायपुर एवं डॉ. संतोष भंडारी, सिविल सर्जन, रायपुर उपस्थित रहे। उन्होंने FIND (फाउंडेशन फॉर इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिक्स) द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दक्ष परियोजना के माध्यम से प्रयोगशाला सेवाओं को उन्नत बनाने की दिशा में यह प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण पहल है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में FIND टीम के डॉ. नवनीत रंजन एवं श्री अंजय गुप्ता का विशेष योगदान रहा। दोनों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयन और प्रबंधन की जिम्मेदारी प्रभावी ढंग से निभाई।
प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक और व्यावहारिक कार्यप्रणाली से जुड़ा हुआ बताया। यह कैस्केड ट्रेनिंग सीरीज़ छत्तीसगढ़ में दक्ष परियोजना के अंतर्गत लैब सेवाओं की गुणवत्ता को नई दिशा देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment