आंगनबाड़ी केंद्र बैरन बाजार में बच्चों संग मनाया जन्मदिन
0- प्रोजेक्ट आओ खुशियां बांटें" जिला प्रशासन की तहत प्रेरणादायी पहल
रायपुर. मंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा संचालित “आओ खुशियां बांटें” प्रोजेक्ट के तहत आज बैरन बाजार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में एक हृदयस्पर्शी एवं प्रेरक पहल देखने को मिली। महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती वंदना शर्मा ने अपना जन्मदिन किसी होटल या आयोजन स्थल पर मनाने के बजाय आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ खुशियां बांटकर मनाया।
श्रीमती शर्मा ने बच्चों को खीर, पूरी, सब्जी, केला, रसगुल्ला और चॉकलेट वितरित किए तथा दिनभर बच्चों के साथ खेलकूद, गीत-संगीत और संवाद में समय बिताया। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी बच्चों को खिलौने भी भेंट किए। उन्होंने कहा कि बच्चों की मुस्कान ही उनके लिए सबसे बड़ा उपहार और खुशी है।
यह पहल “न्योता भोज” कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति, संस्था या संगठन अपने विशेष अवसर पर स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भोजन करा सकते हैं। यह कार्यक्रम समाजिक सहभागिता और जरूरतमंद बच्चों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, जो अब पूरे जिले में प्रेरणादायी रूप से जारी है।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment