आयुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में सम्पतिकर वसूली कार्यवाही करारोपण सर्वे की प्रगति का किया औचक निरीक्षण
0गौरव गार्डन और मधुबन को डिमांड बिल सहित विवरणी का नोटिस जारी किया गया0
0आयुक्त ने सभी निर्माणाधीन भवनों की जाँच करने, सी एंड डी वेस्ट मिलने पर तत्काल कार्यवाही करने के दिए निर्देश0
रायपुर/ आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा मार्ग में अम्बुजा माल, डेकाथलन, श्रीराम बिजनेस पार्क, सफायर ग्रीन, राम वर्ल्ड, अमर मैरिज पैलेस, गोयल गोडाउन, वाइन शॉप में नगर निगम जोन 9 राजस्व विभाग की टीम द्वारा की जा रही सम्पतिकर वसूली, करारोपण हेतु सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण कर स्थल समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को प्रभावी तौर पर राजस्व वसूली करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए.
आयुक्त श्री विश्वदीप ने रायपुर नगर पालिक निगम हेतु शत - प्रतिशत राजस्व वसूली का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जाने निर्देशित किया.
आयुक्त ने रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोनों के सभी बड़े बकायादारों को डिमांड बिल सहित विवरणी का नोटिस जारी करने के निर्देश सभी जोनों के जोन कमिश्नरों और सहायक राजस्व अधिकारियों को दिए हैं.
आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम राजस्व विभाग की टीम द्वारा विगत दिवस गौरव गार्डन, मधुबन, ओमया, अमायरा का सम्पतिकर वसूली हेतु अभियान चलाकर स्थल सर्वे किया गया और आज गौरव गार्डन और मधुबन को डिमांड बिल सहित विवरणी का नोटिस जारी कर दिया गया. श्रीराम बिजनेस पार्क और सफायर ग्रीन को भी अतिशीघ्र डिमांड बिल और विवरणी का नोटिस जारी करने की नगर निगम जोन 9 राजस्व विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है.
आयुक्त श्री विश्वदीप ने निरीक्षण के दौरान नगर निवेश विभाग के उप अभियंताओं को सभी निर्माणाधीन भवनों की अनुज्ञाओं की स्थल निरीक्षण, जाँच कर प्रतिवेदन देने और सी एंड डी वेस्ट मिलते ही उस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैँ.
आयुक्त श्री विश्वदीप द्वारा किये गए औचक निरीक्षण के दौरान स्थल पर उपायुक्त श्री रमेश जायसवाल, श्री जसदेव सिंह बाबरा, कार्यपालन अभियंता श्री शरद ध्रुव, आईटी विशेषज्ञ श्री रंजीत रंजन, उप अभियंता श्री सोहन गुप्ता, श्री अमित सरकार, जोन 9 सहायक राजस्व अधिकारी श्री नरेन्द्र नायक एवं जोन 9 के अन्य सम्बंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति रही.








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment