साक्षरता एम्बेसडर रवीना बरिहा ने असाक्षर शिक्षार्थियों से परीक्षा में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की
रायपुर. उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत साक्षरता एम्बेसडर सुश्री रवीना बरिहा ने सभी असाक्षर शिक्षार्थियों से आगामी परीक्षा में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है। सुश्री बरिहा राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर परिषद (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) की विशेषज्ञ सदस्य होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति की सचिव एवं साहस ट्रांसजेंडर स्वास्थ्य केंद्र, रायपुर की प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी हैं।
उन्होंने कहा कि यह परीक्षा सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन में आगे बढ़ने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने शिक्षार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि साक्षरता उनकी आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और बेहतर भविष्य की ओर एक मजबूत कदम है। सुश्री रवीना बरिहा ने सभी शिक्षार्थियों से आग्रह किया कि वे पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में शामिल हों और अपने जीवन में नई दिशा स्थापित करें।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment