किसानों के खसरा नंबर एग्रीस्टेक पोर्टल से लिंक करने जिला प्रशासन की विशेष पहल
0- सीएससी और धान उपार्जन समितियों में उपलब्ध सुविधा
0- सभी तहसीलों में हो रहा है तिथिवार शिविरों का आयोजन
रायपुर. किसानों को योजनाओं और कृषि सेवाओं का लाभ सुगमता से मिल सके, इसके लिए जिला प्रशासन रायपुर द्वारा खसरा नंबरों को एग्रीस्टेक पोर्टल से लिंक करने की विशेष पहल शुरू की गई है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश और अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में सभी तहसीलों में राजस्व शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां किसानों को लिंकिंग प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
किसान अपने खसरा नंबरों को एग्रीस्टेक पोर्टल से कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), धान उपार्जन समितियों या स्वयं ऑनलाइन माध्यम से भी लिंक कर सकते हैं। 20 नवंबर 2025 से जारी इन शिविरों में कृषि विस्तार अधिकारी एवं राजस्व अमला निरंतर उपस्थित रहकर किसानों को मौके पर ही लिंकिंग की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।
तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारी पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही UFR शेष खसरा नंबर वाले भूमिस्वामियों को कॉल सेंटर के माध्यम से सूचना देकर शिविरों में आने और प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अब तक 21,997 खसरा नंबर सफलतापूर्वक पोर्टल से लिंक किए जा चुके हैं। शेष खसरा नंबरों को जल्द से जल्द लिंक करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment