सार्वजनिक शौचालय में जानवर बांधकर रखने पर निगम ने की जानवरों की जप्ती
0- आमानाका रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे नई चौपाटी वेंडिंग जोन क्षेत्र में की गई कार्रवाई
0- निगम जोन 7 ने देवार डेरा वालों को दी भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी
रायपुर. आज नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे की उपस्थिति में जोन 7 क्षेत्र में नगर निगम रायपुर द्वारा रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से निगम क्षेत्र में आमानाका रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे निर्मित नई चौपाटी वेडिंग जोन क्षेत्र से लगे सार्वजनिक शौचालय में अपने जानवर बकरियां आदि बाधकर रखने की जनशिकायत सही मिलने पर अभियान चलाकर जानवर बकरी आदि को वहां से जप्त करने की कड़ी कार्यवाही की गई। नगर निगम जोन 7 की टीम द्वारा ऐसा करने वाले क्षेत्र के समीप के देवार डेरा के संबंधित लोगो को भविष्य में ऐसा नहीं करने कहा गया अन्यथा की स्थिति में नगर पालिक निगम अधिनियम के तहत अभियान चलाकर नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही जनहित मे जनसुविधा हेतु करने की स्पष्ट चेतावनी दी गई और इस प्रकार प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया।।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment