ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद जिले में कुष्ठ रोग उन्मूलन हेतु 8 से 31 दिसम्बर तक सघन कुष्ठ खोज अभियान

-अभियान के लिए कुल 1308 सर्वे दल गठित 
 महासमुंद  / छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राज्य में कुष्ठ रोग के उन्मूलन के उद्देश्य से दिनांक 08 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2025 तक सघन कुष्ठ खोज अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में महासमुंद जिले में भी यह विशेष अभियान 8 से 31 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य समुदाय में कुष्ठ संक्रमण को रोकना, रोगियों की प्रारम्भिक अवस्था में पहचान कर उपचार उपलब्ध कराना तथा कुष्ठजन्य विकलांगता को रोकना है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव द्वारा 2 दिसम्बर 2025 को जिला स्तरीय बैठक एवं प्रशिक्षण आयोजित कर समस्त बीएमओ, बीपीएम, बीईटीओ, एनएमए तथा विकासखंड कुष्ठ नोडल अधिकारियों को अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। उन्होंने व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि अभियान के दौरान कोई भी व्यक्ति जाँच से वंचित न रहे।
अभियान के दौरान स्वास्थ्य अमला घर-घर जाकर कुष्ठ के संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों की पहचान करेगा तथा उनकी जाँच एवं पुष्टि की कार्रवाई की जाएगी। धनात्मक पाए जाने वाले व्यक्तियों को निःशुल्क एमडीटी उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। जिलास्तर से प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा विकासखंड स्तर पर भी प्रशिक्षण आयोजित कर सर्वे दलों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें कुष्ठ के लक्षण, जाँच तकनीक एवं आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी जाएगी। कुष्ठ के संभावित लक्षणों में त्वचा पर सुन्नपन सहित दाग, हाथ-पांव में झुनझुनी, सुन्नपन व सूखापन, कानों में गठानें या मोटापन आदि के बारे में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए हैं।जिले में अभियान के लिए कुल 1308 सर्वे दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक दल में एक मितानिन तथा एक पुरुष स्वयंसेवी कार्यकर्ता शामिल होंगे, जो घर-घर जाकर जागरूकता बढ़ाने के साथ जाँच करेंगे और संदिग्ध व्यक्तियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भेजेंगे, जहाँ चिकित्सा अधिकारी द्वारा पुष्टि कर उपचार आरंभ किया जाएगा। अभियान के सफल संचालन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, कक्ष क्रमांक 20 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर 9977881452 जारी किया गया है। इसी प्रकार जिले के सभी विकासखंडों में भी कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english