पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के जागरूकता के लिए लगाए जा रहें शिविर
0- ग्राम पंचायत कोर्रामटोला व धान उपार्जन केंद्र छछानपहरी में लोगों को किया गया जागरूक
मोहला। विद्युत विभाग द्वारा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही लोगों को योजना के लाभ की जानकारी देने ग्राम पंचायतों एवं धान खरीदी केन्द्रों में शिविर लगाए जा रहें है। जिसके तहत ग्राम पंचायत कोर्रामटोला एवं धान उपार्जन केंद्र छछानपहरी, बांधाबाजार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ग्राम पंचायत कोर्रामटोला में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में व्यापक जानकारी दी गई। इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीण उपभोक्ताओं को योजना के लाभ पात्रता तथा आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। ग्रामीणों को बताया गया कि यह योजना घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली लागत कम करने और ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लागू की गई है।
इसी प्रकार धान उपार्जन केंद्र छछानपहरी, बांधाबाजार में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, उपभोक्ता और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों को बताया गया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत उपभोक्ताओं को सोलर पैनल स्थापना में सहायता दी जाएगी, जिससे घरेलू बिजली खपत का बड़ा हिस्सा मुफ्त हो सकेगा।
--












.jpg)

Leave A Comment