एम्स के नर्सिंग अधिकारी को राष्ट्रीय बायोमेडिकल यंग रिसर्चर सम्मान; HOAC डिवाइस ने दिलाया देशव्यापी गौरव
रायपुर । देश में स्वास्थ्य नवाचार और अस्पताल-आधारित शोध को नई दिशा देते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। संस्थान के कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी विभाग के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्री अरोकियाराज यू को नेशनल बायोमेडिकल यंग रिसर्चर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें छठी साइंस कॉन्क्लेव-कम–एनबीआरकॉम-2025 में प्राप्त हुआ, जिसका आयोजन सोसाइटी ऑफ यंग बायोमेडिकल साइंटिस्ट्स (SYBS India) द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जोधपुर में किया गया।
श्री अरोकियाराज को यह सम्मान हेल्थ साइंसेज़ श्रेणी (ऑफलाइन ओरल प्रेज़ेंटेशन, 35 वर्ष से कम आयु) में उनके अभिनव कार्य ‘हाइली ऑक्सीजनटेड एरोसोल कंट्रोल्ड (HOAC) कॉम्बो डिवाइस’ के लिए मिला। यह पेटेंटयुक्त डिवाइस नेबुलाइजेशन, स्पुटम सैंपलिंग और ऑक्सीजन थेरेपी को एक सुरक्षित, पूर्णतः बंद और कुशल प्रणाली में एकीकृत करता है, जिससे संक्रामक जोखिम में महत्वपूर्ण कमी आती है। यह नवाचार मुक्तिर भारत क्षय रोग (टीबी) अभियान, महामारी तैयारी और फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को सुदृढ़ करने में योगदान देता है। राष्ट्रीय स्तर पर इस शोध को तीसरा पुरस्कार एवं ₹50,000 का नकद सम्मान प्रदान किया गया।
यह उपलब्धि इसलिए भी उल्लेखनीय है कि देशभर के प्रमुख अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों, बायोटेक्नोलॉजी विश्वविद्यालयों, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग केंद्रों और राष्ट्रीय शोध संगठनों से आए 75 ओरल प्रेज़ेंटेशनों में श्री अरोकियाराज एकमात्र बेडसाइड क्लिनिकल नर्स थे, जिनके अस्पताल-आधारित नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला।
एम्स रायपुर के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) ने श्री अरोकियाराज को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान संस्थान के लिए गर्व का विषय है और यह नर्सिंग पेशेवरों की स्वास्थ्य सेवा नवाचार और क्लिनिकल रिसर्च में बढ़ती भूमिका को रेखांकित करता है।
अपनी उपलब्धियों को और आगे बढ़ाते हुए, श्री अरोकियाराज का चयन इमर्जिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव (ESTIC-2025) में भी हुआ, जिसका आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया गया। उन्हें यहां यंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी लीडर (अंडर-45 वर्ष) के रूप में सम्मानित किया गया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। कॉन्क्लेव का विषय था— “विकसित भारत 2047: सतत नवाचार, तकनीकी प्रगति और सशक्तिकरण।”श्री अरोकियाराज ने एम्स रायपुर के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अपने मार्गदर्शक प्रोफेसर डॉ. नितिन कुमार कश्यप, सहायक चिकित्सकों, नर्सिंग टीम और संपूर्ण संस्थान को उनके सहयोग एवं प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया।




.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpeg)

Leave A Comment