नगर निगम द्वारा बनाये गए एसटीपी का पानी खारून नदी में उपचार करने के बाद ही प्रवाहित हो रहा है
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा खारून नदी को प्रदूषण से मुक्त करने हेतु 4 स्थानों में एस.टी.पी. का निर्माण कार्य किया गया है। जिसमें क्रमशः भांठागांव में 6 एमएलडी, चन्दनीडीह में 75 एमएलडी., निमोरा में 90 एमएलडी. एवं कारा में 35 एमएलडी. क्षमता इस प्रकार कुल 206 एमएलडी. क्षमता के एसटीपी का निर्माण कर संचालित किया जा रहा है।
अवगत हों कि रायपुर शहर से निकल रहे कुल 17 नालों, जो कि 6 मुख्य नालों में सम्मिलित होकर खारून नदी में प्रवाहित हो रहा था। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण उपरांत इन नालों के दूषित जल को निरंतर रूप से उपचारित किया जा रहा है। जिसमें से चन्दनीडीह में 75 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी कियाशील है। चिन्गरी नाला में वियर का निर्माण कर के दूषित जल को पाईप लाईन के माध्यम से चन्दनीडीह एसटीपी में भेजा जाकर उपचारित किया जा रहा है। चिन्गरी नाला में पूर्व निर्मित वियर की उँचाई कम होने तथा नदी के पास चिन्गरी नाला का एक भाग कांकिट लाईनिंग नहीं होने के कारण नाले में जब दूषित जल का दबाव अत्यधिक होता है उस स्थिति में मिट्टी के कटाव होने से नाले के पानी का आंशिक भाग नदी में प्रवाहित हो जाता है। उक्त स्थिति को सुधार करने हेतु कांफिट लाईनिंग किये जाने के कार्य हेतु राशि रू. 11.00 करोड का प्रस्ताव तैयार कर कमशः दिनांक 11 मार्च 2025, दिनांक 23 अप्रैल.2025 एवं दिनांक 9 दिसम्बर .2025 को स्वीकृति हेतु राज्य शासन को प्रेषित किया गया है।
नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा बनाये गये एसटीपी का पानी खारून नदी में उपचार करने के बाद ही प्रवाहित हो रहा है । रायपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र के बाहर स्थित नालों के लिये पृथक से संबंधित नगरीय निकायों/पालिकाओं द्वारा कार्यवाही की जा रही है।




.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpeg)

Leave A Comment