एसआईआर प्रक्रिया में राजनीतिक दलों की महत्वपूर्ण भूमिका: कलेक्टर गौरव सिंह
-एसआईआर प्रक्रिया में कहीं कोई दिक्कत या परेशानी होने पर तत्काल अवगत कराने की अपील
-राजनीतिक दलों को दी गई एसआईआर की संशोधित कार्यक्रम की जानकारी
-रोल आर्ब्जवर एवं भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री बृजमोहन मिश्रा भी उपस्थित
रायपुर /कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह ने आज राजनीतिक दलों की बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के संशोधित कार्यक्रम की जानकारी ली और इसकी प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बैठक में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि इस पुनरीक्षण प्रक्रिया में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में कहीं कोई दिक्कत या परेशानी होने पर तत्काल जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराएं। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के रोल आर्ब्जवर एवं भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री बृजमोहन मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह ने कहा कि एसआईआर के संबंध में राजनीतिक दलों को सभी प्रकार की जानकारी एवं सूचनाएं दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह दायित्व है कि जिसका नाम मतदाता सूची में होना चाहिए वो जरूर हो और जिनका नही होना चाहिये वो न हो। उन्होंने कहा कि एसआईआर में वास्तविक मतदाता को चिन्हित किया जा रहा है, तथा शिप्टिंग संबंधी आवश्यक कार्य गणना अवधि के बाद प्रारंभ हो जायेगा। जिन मतदाताओं के नाम दो मतदान केन्द्र में हैं, उनका एक स्थान से नाम हटा दिया जाएगा। जिन मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त बीएलओ की आवश्यकता होगी वहां अतिरिक्त कर्मचारी भेजे जाएंगे।
विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पश्चिम विधानसभा मे 9977222564, उत्तर विधानसभा 9977222584, दक्षिण विधानसभा 9977222574 तथा ग्रामीण विधानसभा 9977222594 मोबाइल नंबर पर जानकारी दी जा सकती है। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और एसआईआर से जुड़े वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।





.jpg)
.jpg)


.jpeg)

Leave A Comment