"प्रोजेक्ट धड़कन" के अंतर्गत बच्चों की हुई निःशुल्क हृदय जांच, 1466 बच्चों की हुई स्क्रीनिंग
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन रायपुर द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए चलाई जा रही योजना "प्रोजेक्ट धड़कन" के अंतर्गत ज़िले भर में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभिनव पहल का उद्देश्य है - बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की समय रहते पहचान कर उन्हें बेहतर और निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराना।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन तथा श्री सत्य साई हॉस्पिटल के सहयोग से आज अभनपुर टीम बी द्वारा माध्यमिक स्कूल उपरवारा में 140 एवं प्राथमिक शाला सोन डोंगरी में कुल 267 बच्चों की स्क्रीनिंग किया गया। अर्बन रायपुर टीम डी के द्वारा पी एस उरला में 196 बच्चों की स्क्रीनिंग किया गया । आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 व 2 शिव नगर में 84 बच्चों की स्क्रीनिंग किया गया जिसमें कोई भी सस्पेक्टेड नहीं मिला।
तिल्दा टीम बी द्वारा सद्दू प्राथमिक/प्राथमिक तथा पी एस तरपोंगी में मिलाकर कुल 203 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई । आरंग टीम बी द्वारा माध्यमिक शाला बेहर एवं प्राथमिक शाला धमनी मिलाकर कुल 137 बच्चों की स्क्रीनिंग किया गया। धरसीवां टीम द्वारा पंडरभट्टा शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में कुल 299 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 01 बच्चा सस्पेक्टेड मिला। अर्बन टीम ए टीम के द्वारा शासकीय माध्यमिक स्कूल खमतराई में 140 बच्चों की स्क्रीनिंग किया गया जिसमें 01 बच्चा सस्पेक्टेड मिला। जिन्हें आगे की परीक्षण के लिए सत्य साईं हॉस्पिटल नवा रायपुर भेजा गया ।





.jpg)
.jpg)


.jpeg)

Leave A Comment