सफाई कार्य में लापरवाही : सफाई ठेका निरस्त कर अमानती राशि एफडीआर राजसात करने का आदेश
रायपुर - रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री अंशुल शर्मा सीनियर ने रायपुर नगर निगम जोन क्रमांक 9 अंतर्गत पण्डित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 9 क्षेत्र अंतर्गत कचना बीएसयूपी आवासीय परिसर योजना का सफाई कार्य हेतु 15 सफाई कर्मचारी लगाकर सफाई कार्य ठेका से सम्बंधित अनुबंधित सफाई ठेकेदार स्वच्छ संकल्प वीणा सेन्द्रे के सफाई ठेके को निरस्त करते हुए अमानत राशि एफडीआर को राजसात करने का आदेश जारी कर दिया है। निरंतर कम सफाई कर्मचारी रखकर कार्य किये जाने सफाई कार्य अत्यंत प्रभावित है। चूंकि सप्फाई जनहित व स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ कार्य है। उक्त कार्य की सुधार हेतु समय-समय पर उपरोक्त संदर्भित अनुसार सम्बंधित अनुबंधित सफाई ठेकेदार को नोटिस तामिल कराई गई, परंतु सम्बंधित सफाई ठेकेदार द्वारा कार्य की गंभीरता को न समझते हुए दी गयी नोटिस का जवाब तक प्रस्तुत नहीं किया गया एवं सफाई कार्यों में कोई सुधार नहीं हुआ ।
सफाई कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता एवं दिये गये निर्देशों का पालन अनुबंधित सफाई ठेकेदार द्वारा नही किया गया। सम्बंधित सफाई ठेकेदार को बार- बार चेतावनी एवं समझाईश देने के उपरांत भी सफाई कार्य में सुधार नहीं किया गया, जिससे नगर पालिक निगम रायपुर की छवि धुमिल हुई है।
रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री अंशुल शर्मा सीनियर द्वारा सम्बंधित अनुबंधित सफाई ठेकेदार स्वच्छ संकल्प वीणा सेन्द्रे बीएसयूपी कचना के उक्त कृत्य को ध्यान में रखते हुए एवं अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने पर सफाई की निविदा निरस्त कर अमानत राशि एफडीआर को राजसात किये जाने आदेश जारी कर दिया गया है।





.jpg)
.jpg)


.jpeg)

Leave A Comment