प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से रोशन हुआ दिनुराम का घर, घरेलू बजट में आया सुधार
- हर माह हो रही हजार से पंद्रह सौ रुपए तक की बचत, हो रहा पर्यावरण संरक्षण
मोहला । किस प्रकार एक सरकारी योजना आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है, इसका सशक्त उदाहरण प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना है। इस योजना ने ग्राम कोड़ेमरा निवासी श्री दिनुराम नेताम के परिवार को न केवल नियमित बिजली आपूर्ति का लाभ दिया, बल्कि आर्थिक संबल प्रदान करते हुए पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान सुनिश्चित किया है।
जिले के विकासखंड मोहला अंतर्गत ग्राम कोड़ेमरा निवासी मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले श्री दिनुराम नेताम पूर्व में हर माह बढ़ते बिजली बिलों को लेकर चिंतित रहते थे। विशेषकर गर्मियों के दौरान उनके घर का बिजली बिल 1500 से 2000 रुपये तक पहुँच जाता था, जिससे घरेलू बजट प्रभावित होता था और आवश्यक खर्चों पर असर पड़ता था।
श्री दिनुराम नेताम ने बताया कि जुलाई 2025 में विद्युत विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यशाला में उन्हें प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी मिली। यह योजना केंद्र एवं राज्य सरकार की संयुक्त पहल है, जिसके अंतर्गत घरों की छतों पर सोलर रूफटॉप प्रणाली स्थापित कर उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली का लाभ प्रदान किया जाता है। योजना के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है।
जानकारी मिलने के पश्चात उन्होंने तुरंत आवेदन किया और अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित कराया। इसके फलस्वरूप उनका मासिक बिजली बिल लगभग शून्य हो गया है तथा उन्हें प्रतिमाह 1000 से 1500 रुपये तक की बचत होने लगी है। वर्तमान में उनका परिवार सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन कर पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रहा है। दिनुराम नेताम का कहना है कि यह योजना उनके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई है। अब उन्हें मुफ्त बिजली मिल रही हैए खर्च में कमी आई है और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने आमजन से प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।












.jpeg)

Leave A Comment