स्थानीय युवाओं को मिलेगी राजमिस्त्री प्रशिक्षण, सृजित होंगे रोजगार के अवसर
0- मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के तीनों जनपद पंचायतों में होगा पंजीयन
मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भारती चंद्राकर ने जिले के आम नागरिकों से अपील की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में निर्धारित वृहद आवास निर्माण लक्ष्य एवं बड़ी संख्या में स्वीकृत निर्माण कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए, राजमिस्त्रियों की कमी को दूर करने हेतु शासन द्वारा स्थानीय युवाओं को राजमिस्त्री प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
हितग्राहियों से चर्चा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कुशल राजमिस्त्रियों की कमी की समस्या सामने आने पर यह निर्णय लिया गया हैं। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने बताया कि जिले में इस वर्ष जिला खनिज न्यास मद से जनपद मानपुर के मदनवाड़ा एवं सीतागांव में 25-25 प्रशिक्षुओं को तथा जनपद मोहला के सांगली, मड़ियानवाड़वी, राणाटोला एवं मंडावीटोला में 25-25 प्रशिक्षुओं को राजमिस्त्री प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत मोहला के देवरसुर में 35 प्रशिक्षुओं को आरएसईटीआई के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के अकुशल व्यक्तियों को प्रशिक्षित कर कुशल राजमिस्त्री बनाया गया है। सभी प्रशिक्षित राजमिस्त्री वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण कार्यों में संलग्न हैं, जिससे जिले में आवास निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व प्रगति दर्ज की गई है। साथ ही प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षुओं को रोजगार प्राप्त हुआ है एवं उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
प्रशिक्षित राजमिस्त्री सांगली निवासी गैंदलाल यादव, श्रवण साहू एवं सोमलाल ने बताया कि प्रशिक्षण से पूर्व उन्हें निर्माण कार्यों में मजदूरी के रूप में प्रतिदिन 200 से 250 रुपये प्राप्त होते थे, जबकि प्रशिक्षण उपरांत राजमिस्त्री के रूप में कार्य मिलने से उन्हें प्रतिदिन 500 से 600 रुपये तक की आय हो रही है। उन्होंने नि:शुल्क राजमिस्त्री प्रशिक्षण उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने आगे बताया कि योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर राजमिस्त्री प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक 4 से 5 ग्राम पंचायतों से 25-25 युवाओं एवं महिलाओं का एक बैच तैयार किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को आवास निर्माण से संबंधित आवश्यक तकनीकी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे वे कुशल राजमिस्त्री के रूप में कार्य कर सकें। इस योजना के अंतर्गत जिले के इच्छुक युवक-युवतियां एवं महिलाएं अपने संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात प्रतिभागियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास निर्माण कार्यों में भी तेजी आएगी। कलेक्टर ने कहा कि यह पहल न केवल स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि जिले में आवास निर्माण की गुणवत्ता एवं गति बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
--












.jpeg)

Leave A Comment