पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय नवा रायपुर में वार्षिक समारोह का आयोजन
0- एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की कुंजी :- डॉ. गौरव सिंह
0- उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित
रायपुर. पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, नया रायपुर में शैक्षणिक सत्र 2025–26 का वार्षिक समारोह आज हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर कलेक्टर एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. गौरव सिंह रहे। मुख्य अतिथि डॉ. गौरव सिंह ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों का आयोजन अवश्य किया जाना चाहिए। इससे बच्चों को अपनी प्रतिभा पहचानने एवं निखारने का अवसर मिलता है। कोई बच्चा खेलकूद में, कोई भारत स्काउट एवं गाइड में, तो कोई विज्ञान परियोजनाओं के माध्यम से अपनी अलग-अलग प्रतिभाओं का प्रदर्शन करता है। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य एवं गायन करने वाले विद्यार्थियों के लिए ऐसे अवसर जीवन भर की यादगार बन जाते हैं।
डॉ. सिंह ने कहा कि जब वे स्वयं विद्यालय में अध्ययनरत थे, उस समय उन्होंने जो प्रबंधन एवं अनुशासन सीखा, वही अनुभव आज भी उनके कार्य में सहायक सिद्ध हो रहा है। विद्यालय में सीखी गई बातें जीवन भर काम आती हैं। जीवन की प्रत्येक चुनौती में केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि टीमवर्क, सहयोग और नेतृत्व क्षमता अधिक उपयोगी सिद्ध होती है। ये सभी गुण विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर पर मित्रों के साथ मिलकर कार्य करने से प्राप्त होते हैं, और टीम मैनेजमेंट का यह अनुभव जीवन भर मार्गदर्शन करता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत स्काउट एवं गाइड्स की कलर पार्टी द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया गया। अतिथियों का हरित स्वागत किया गया तथा मधुर स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुनीता खिरबत ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-शैक्षणिक गतिविधियों एवं समग्र प्रगति की जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, समूह गीत तथा गढ़वाली, राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी एवं कालबेलिया लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने भारतीय सांस्कृतिक विविधता को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा अनुशासित योग प्रदर्शन एवं भ्रष्टाचार जैसे गंभीर विषय पर आधारित प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति को दर्शकों द्वारा विशेष सराहना मिली। इसके साथ ही खेलकूद, भारत स्काउट एंड गाइड एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावकगण, शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।





.jpg)
.jpg)





.jpeg)

Leave A Comment