जिले के डुबान क्षेत्र के किसानों के शत प्रतिशत धान की होगी खरीदी
कलेक्टर ने राजस्व, खाद्य, कृषि, जल संसाधन एवं अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर दी आवश्यक दिशा-निर्देश
बालोद/राज्य शासन के निर्देशानुसार बालोद जिले के जलाशयों के तटीय क्षेत्रों में स्थित डुबान क्षेत्र के किसानों को भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना का समुचित लाभ सुनिश्चित कराया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय में राजस्व, खाद्य, कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक सहित कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग के उप संचालक, जिला खाद्य अधिकारी के अलावा तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने अधिकारियों को इस कार्य के अंतर्गत डुबान क्षेत्र में धान की फसल लेने वाले किसानों का 02 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से पीवी एप्प में भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि डुबान क्षेत्र में धान उत्पादन करने वाले शत प्रतिशत कृषकों को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना से लाभान्वित की जा सके।












.jpeg)

Leave A Comment