मेगा हेल्थ कैंप के तृतीय दिवस दिव्यांग एवं वृद्धजनों को सहायक उपकरणों का वितरण
रायपुर /आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में आयोजित मेगा हेल्थ कैंप के तृतीय दिवस समाज कल्याण विभाग, जिला रायपुर द्वारा दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों के करकमलों से जरूरतमंद हितग्राहियों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।
इस अवसर पर कुल 15 श्रवण यंत्र (हियरिंग मशीन), 4 व्हीलचेयर, 2 ट्राइसाइकिल एवं 1 बैटरी ट्राइसाइकिल दिव्यांग एवं वृद्धजनों को प्रदान की गई। सहायक उपकरण प्राप्त कर हितग्राहियों में खुशी एवं आत्मनिर्भरता का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों ने रजत जयंती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के प्रयास दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के जीवन को सरल, सुलभ एवं सम्मानजनक बनाने की दिशा में सार्थक कदम हैं।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।





.jpg)
.jpg)





.jpeg)

Leave A Comment