रायपुर नगर निगम जोन 4 ने बकायादार यूनियन क्लब पर सीलिंग की कार्यवाही की
-तत्काल 3 लाख रूपये का धनादेश देने पर राजस्व विभाग अध्यक्ष अवतार सिंह बागल की उपस्थिति में खोली गयी सीलिंग
-बकायादार यूनियन क्लब अध्यक्ष ने नगर निगम जोन 4 राजस्व टीम से कहा यूनियन क्लब में किसी तरह की व्यवसायिक गतिविधि नहीं होती
रायपुर/ राजस्व वसूली अभियान के अंतर्गत नगर निगम रायपुर के ज़ोन क्रमांक 4, मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड क्रमांक 45 के अंतर्गत भवन स्वामी यूनियन क्लब का बकाया वर्ष 2017-18 से 2025- 26 तक बकाया राशि 1486739 ₹ है । रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और नगर निगम,ज़ोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव और उपायुक्त राजस्व श्रीमती जागृति साहू के निर्देश पर नगर निगम जोन 4 सहायक राजस्व अधिकारी श्री अमरनाथ साहू की उपस्थिति में नगर निगम जोन 4 राजस्व टीम द्वारा सीलिंग की कार्यवाही की गई।
रायपुर नगर पालिक निगम राजस्व विभाग के अध्यक्ष श्री अवतार सिंह बागल की विशेष उपस्थिति में तत्काल 3,00,000/ रुपए का धनादेश दिए जाने पर सीलिंग खोली गई।
सम्बंधित बकायादार यूनियन क्लब के अध्यक्ष गुरूचरण सिंह होरा का कहना है कि यूनियन क्लब में किसी तरह की व्यावसायिक गतिविधि नहीं होती है, अतः नियमानुसार टैक्स का रोपण करें, जिसका वे इसी चालू माह पूरा भुगतान कर देंगे।





.jpg)
.jpg)





.jpeg)

Leave A Comment