छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: जिला स्तरीय खेल मुकाबले 4 -5 सितम्बर से प्रारंभ
बालोद । बालोद जिला अंतर्गत जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन 04 और 05 सितंबर को सरयू प्रसाद स्टेडियम बालोद में किया जाएगा। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने बताया कि सभी ब्लाॅक और नगरीय निकाय के विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे, आयोजित होने वाले खेलों में 16 प्रकार के खेल आयोजित किए जाएंगे। जिसमें तीन आयु वर्ग 0 से 18, 18 से 40 एवं 40 से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक को सफल बनाने हेतु विभिन्न विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
Leave A Comment