जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की बहनों ने तीसरी बटालियन के जवानों को बांधी राखियां
-आर्म फ़ोर्स के जवानों को राखी बांधकर दिलाया देश की सुरक्षा का संकल्प
-घर से दूर ड्यूटी पर तैनात सशस्त्र बल के जवानों की सूनी कलाइयां राखी से सजी, हुए भाव विभोर
-घर से दूर रहकर कर्तव्य का पालन कर रहे जवानों की कलाई जि़न्दगी ना मिलेगी दोबारा ने सूनीं नहीं रहने दी
रायपुर। जिंदगी ना मिलेगी दोबारा सेवा संस्था के तत्वावधान में रायपुर महादेव घाट समीप अमलेश्वर स्थित छत्तीसगढ़ आर्म फ़ोर्स के तीसरी बटालियन में जवानों के बीच हर्षोल्लास से आज रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सीएएफ बटालियन के अधिकारियों ने कहा कि अपने घर से दूर रहकर कर्तव्य का पालन कर रहे जवानों की कलाई जि़न्दगी ना मिलेगी दोबारा ने सूनीं नहीं रहने दी। यह अहसास कराया कि हम सब एक परिवार है। भारत माता की संतान है। वहां उपस्थित जवानों ने नारी की गरिमा व उनके सम्मान की रक्षा का वादा किया। उन्होंने कहा कि भाई-बहन के रिश्ते की भावना सिर्फ रक्षाबंधन के दिन ही नहीं हमेशा होनी चाहिए। सभी महिलाओं के प्रति होनी चाहिए। उन्होंने संस्था की ओर से किये गये कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में बटालियन के, अश्व प्रभाग व पेट्रोल पंप के लगभग 140 जवानों की कलाई पर राखी बांधी गयी। वहीं बहनों ने जवानों का मुंह मीठा कराया। जवानों ने देश और देश की नारी शक्ति की रक्षा का वादा किया।
संस्था की अध्यक्ष सुषमा तिवारी ने बताया कि वे लोग पिछले 6 सालों से रक्षाबंधन पर सेना व पुलिस के वीर जवानों को राखियां बांध रही हैं। हमारे जवान जो देश की बाह्य व आंतरिक सुरक्षा और हमारी रक्षा के लिए सबसे आगे रहते हैं, उनको राखी बांधना सौभाग्य की बात है। हमने उनकी लंबी उम्र और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जवानों को राखी बांधी है। ऐसे जवान जो रक्षाबंधन में घर नहीं जा पाते हैं, विशेष रूप से उन्हें यहां राखी बांधी गई है।
इस अवसर पर जि़न्दगी ना मिलेगी दोबारा की अध्यक्ष सुषमा तिवारी, सचिव ममता शर्मा, गोदावरी तंबोली, अपूर्वा शर्मा, सीमा अग्रवाल, हेमलता त्तिवारी, निर्मला गोस्वामी, संतोष साहू व अन्य सदस्यों सहित तीसरी बटालियन के कम्पनी कमांडर मिनमल मिन, भानुराम नाग,हरनाथ बिमल , गिरधारी सिंग, अश्व प्रभारी सूबेदार मेजर अशोक पटेल व अन्य आला अफसर एवं सपोर्टिंग स्टाफ आदि उपस्थित थे।
Leave A Comment