बैंकर्स और वेंडर से बेहतर समन्वय कर योजना में लाएं प्रगति -कलेक्टर
-कलेक्टर ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति हेतु ली समीक्षा बैठक
बलौदाबाजार / कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को सीएसपीड़ीसीएल के अधिकारियों एवं वेंडरो की बैठक लेकर जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिले के लिये निर्धारित लक्ष्य समय पर हासिल करने बैंकर्स एवं वेंडरो से बेहतर समन्वय करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि तीनों डिवीजन के लिये निर्धारित लक्ष्य अनुसार वेंडर और बैकर्स की साप्ताहिक ओपन बैठक में बैंकवार एवं वेंडरवार आवेदनों की स्थिति तथा समस्याओं पर चर्चा कर निरकारण कराएं। बैठक में सरपंच, सचिव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें और योजना अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने आग्रह करें ताकि वे आमजनों को भी प्रोत्साहित कर सकें। उन्होंने विभाग के कनिष्ठ अभियंताओ के लिये निर्धारित लक्ष्य में कमजोर प्रदर्शन वालों पर कड़ी निगरानी और कार्यवाही करने के. भी निर्देश दिये।बताया गया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत अब तक जिले को कुल 9915 आवेदन प्राप्त हुएहै जिसमें से 5254 हितग्राहियो ने वेंडर चयन कर लिया है। अब तक 1925 हितग्राहियों ने सोलर पैनल लगवा लिया है।











Leave A Comment