व्यय मानिटरिंग हेतु उड़नदस्ता स्थैतिक निगरानी, वीडियो निगरानी टीम का गठन
बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन में विभिन्न प्रचार-प्रसार एवं अन्य आवश्यक सामग्री के व्यय के माॅनिटरिंग हेतु उड़नदस्ता स्थैतिक निगरानी वीडियों निगरानी वीडियो अवलोकन, सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम आदि का विधानसभावार गठन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत 59 संजारी बालोद, 60 डौण्डीलोहारा एवं 61 गुण्डरदेही के लिए 24 घंटे तीन-तीन पालियों में 27-27 उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दल बनाया गया है। वीडियो निगरानी एवं वीडियो अवलोकन हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 03-03 दल बनाया गया है। इसके अंतर्गत सहायक व्यय प्रेक्षक हेतु विधानसभावार 01-01 दल का गठन किया गया है। लेखा टीम हेतु 01-01 दल बनाया गया है। ये सभी दल नोडल अधिकारी श्री सी.आर. टेकाम, महाप्रबंधक उद्योग के निर्देशन में कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि यह आदेश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के तत्काल ही प्रभावशील होगा। आयोग द्वारा निर्धारित व्यय राशि अनुसार निर्वाचन में लड़ने वाले अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में व्यय की जानकारी प्रस्तुत करेंगे।
Leave A Comment