बालोद जिले में 13 से 15 सितंबर तक विशेष ग्राम सभा का होगा आयोजन
बालोद । जिले में जनपद पंचायत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायतों एवं उनके आश्रित ग्रामों में 13 सितंबर से 15 सितबंर 2023 तक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे अपने स्तर से संबंधितों को निर्देशित किया जाना सुनिश्चित करें तथा आयोजित ग्राम सभा में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि विशेष ग्राम सभा में उक्त एजेण्डा अनिवार्य रूप से शामिल किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतिक्षा सूची के शेष हितग्राहियों एवं छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण-2023 के आवासहीन परिवारो की पात्रता, अपात्रता परीक्षण के संबंध में। योजनान्तर्गत वित्तीय वर्षवार विभिन्न कारणो से ऐसे अप्रारंभ , अपूर्ण आवास जो निरस्त किये जाने योग्य है, उन्हें निरस्त करने के संबंध में। योजनान्तंगत स्थायी प्रतिक्षा सूची में से ऐसे हितग्राही जिनकी मृत्यु उपरांत योजना के आवास साफ्ट सूची से संबंधित हितग्राही के उत्तराधिकारी का नाम अंकित ना होना या उत्तराधिकारी का मृत होना, परंतु वास्तविक तौर पर एक से अधिक उत्तराधिकारी का होना, इस संबंध में ग्राम सभा द्वारा संबंधित मृत हितग्राही के उत्तराधिकारी का चयन ग्रामसभा के द्वारा किया जाकर योजना के आवास साफ्ट सूची में उत्तराधिकारी के रूप में दर्ज करने के संबंध में चर्चा की जाएगी। योजनान्तर्गत भूमिहीन हितग्राहियों को नियमानुसार आबादी भूमि उपलब्ध कराये जाने के संबंध में चर्चा की जाएगी।
Leave A Comment