प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन 13 सितंबर को
रायपुर । लगातार यात्री ट्रेनों को रद्द किये जाने और ट्रेनों की लेटलतीफी के विरोध में तथा यात्री ट्रेनों की सुविधाओं की बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस 13 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में रेल रोको आंदोलन करेगी। जहां रेलवे ट्रेक नहीं हैं, वहां पर आंदोलन- प्रदर्शन कर जिलाधीश को ज्ञापन देकर विरोध किया जायेगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने आरोप लगाया कि केंद्र का रेलवे को लेकर रवैय्या जन विरोधी है। यात्री गाडिय़ा अचानक रद्द कर दी जाती है, यात्री गाडिय़ां घंटों नहीं दो-दो दिन लेट चल रही हैं।
श्री बैज ने कहा कि बीते कुछ महीनों से 2600 से अधिक जो ट्रेन बंद हुई थीं, जिस के चलते प्रदेश के ट्रेन यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अचानक ट्रेन रद्द कर दी जाती है महीनों पहले यात्रा के लिए आरक्षित टिकटों को रद्द कर दिया जाता है । श्री बैज ने कहा कि कांग्रेस जनता के हित में रेलवे को बर्बाद करने के केंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ लगातार जन आंदोलन चलायेगी।

.jpg)
.jpg)







.jpg)

Leave A Comment