पार्षद आकाश तिवारी ने तीजा तिहार के पूर्व 1500 घरों में करेला भिजवाया
लगभग 1 क्विंटल करेला वितरित कर तीजा तिहार की दी बधाई
रायपुर। हरतालिका तीज रायपुर सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में सांस्कृतिक एवं पारम्परिक पर्व का पवित्र अवसर होता है। तीजा तिहार की छत्तीसगढ़ में गौरवशाली परम्परा है। तीजहारिन माताएँ एवं बहनें तीजा तिहार के दिन निर्जला व्रत रखकर विशेष पूजा एवं आराधना करती हैं। व्रत से पहले करेले की सब्जी और चावल खाने का रिवाज है। जिसे कड़ुभात खाना कहा जाता है।
नगर निगम रायपुर के संस्कृति, पर्यटन विभाग के अध्यक्ष एवं पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 35 के पार्षद आकाश तिवारी ने वार्ड 35 एवं आसपास के क्षेत्रों में निवासरत व्रती तीजहारिन माताओं एवं बहनों हेतु आज करेले के लगभग 1500 पैकेट घर-घर भिजवाए। आकाश तिवारी ने लगभग 1 क्विंटल करेला वितरित किया। .श्री तिवारी ने समस्त व्रती तीजहारिन माताओं एवं बहनों को तीजा तिहार की अग्रिम हार्दिक बधाईं देते हुए उन्हें सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य एवं शान्ति प्रदान करने हेतु भगवान शिव एवं माता पार्वती से प्रार्थना की है।










Leave A Comment