छतौना चौक के पास चाकू लहराते पकड़ाया पलौद का आरोपी
रायपुर। मंदिर हसौद थाना अमला ने छतौना चौक के पास चाकू लहराने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पलौद निवासी 22 वर्षीय आरोपी युवा चंदन दीवान को पुलिस ने ग्राम से लगभग 5 किलोमीटर दूर रायपुर - महासमुंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छतौना (नवागांव) चौक के पास चाकू लहराकर आम आदमियों को आतंकित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 का मामला पंजीबद्ध किया गया है ।










Leave A Comment