जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं व 11वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का 10 फरवरी 2024 को
आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर को
बालोद। जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं व 11वीं में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली चयन परीक्षा की तिथि 10 फरवरी 2024 को निर्धारित की गई है। प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट नवोदय डाट जीओवी डाट इन में आनलाईन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय दुधली ने बताया कि बालोद जिले के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2023-24 में अध्ययनरत् कक्षा 8वीं की छात्र-छात्राए 1 मई 2009 से 31 जुलाई 2011 तक है वे आवेदन के लिए पात्र है। इसी तरह कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों में सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत् छात्र-छात्राए जिनकी जन्म तिथि 1 जून 2007 से 31 जुलाई 2009 तक है वे आवेदन के लिए पात्र होंगे।
-
Leave A Comment