श्रीमती कुमारी बाई शुक्ला का निधन
रायपुर। अरिहंत नगर, नयापारा राजिम निवासी श्रीमती कुमारी बाई शुक्ला का शनिवार को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे स्व. विद्याभूषण शुक्ला (भुरका वाले) की धर्मपत्नी और भिलाई चरोदा नगर निगम के अभियंता प्रशांत शुक्ला और प्रदीप शुक्ला की माता थीं। उनका अंतिम संस्कार आज नयापारा राजिम स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
Leave A Comment