रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। रायपुर एयरपोर्ट से सीधे अमित शाह प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर मैराथन बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि बीजेपी के प्रत्याशी चयन की लिस्ट पर अमित शाह अंतिम मुहर लगाएंगे। जिसके बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के कुछ चुनिंदा नेता ही इस बैठक में शामिल होंगे।
Leave A Comment