आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने एमसीसी समिति गठित
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के सन्दर्भ में प्रत्याशी, राजनैतिक दल, शासकीय अधिकारी /कर्मचारी तथा अन्य हेतु जारी आदर्श आचार संहिता का पालन चुनाव आचार संहिता की घोषणा के उपरांत तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित कराने हेतु मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट ( एम. सी. सी.) समिति का गठन आदेश जारी कर किया है. एम. सी. सी. समिति में अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय नोडल अधिकारी बनाये गये हैँ, वहीं सभी 10 जोनों के जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को संयोजक, नगर निवेशक निशिकांत वर्मा को समिति में सदस्य बनाया गया है.आयुक्त ने गठित समिति को अपने -अपने क्षेत्र से सम्बंधित अधिकारी /कर्मचारी को निर्देश देकर सम्पति विरुपण अधिनियम /आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया है।










Leave A Comment