ब्रेकिंग न्यूज़

 नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव हुआ संपन्न - युवाओं ने बिखेरे प्रतिभा के रंग

 रायपुर। नेहरू युवा केन्द्र संगठन छग युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय धनेली में  5 व 6 सितंबर तक दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।
जहां कार्यक्रम के उद्द्घाटन में केंद्रीय युवा कार्यक्रम व खेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए वहीँ समापन समारोह में कबीरधाम के सांसद संतोष पांडेय समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा की देश की सुदृढ़ उन्नति के लिए युवा का आगे बढ़ना अत्यंत ज़रूरी है। 
राज्य निदेशक श्रीकांत पांडेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में छग के सभी 28 जिलों के प्रतिभागी शामिल हुए हैं। इस महोत्सव में जिला स्तर में हुए भाषण, कविता लेखन, चित्रकारी, मोबाइल फोटोग्राफी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश के 146 विकासखण्डों के लगभग 2500 युवा प्रतिनिधियों शामिल हुए।
राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाषण प्रतियोगिता में धमतरी जिले से गुलाब सिंह वर्मा विजेता रहे। इन्होने अमृत काल के पंच प्रण पर बात रखते हुए कहा की आने वाला समय भारत के स्वर्णिम युग के रूप में जाना जायेगा। उन्होंने यूक्रेन रूस युद्ध का हवाला देते हुए कहा की हमारा देश और उसके युवाओं के लिए जो कोई नहीं कर सके वो भारत ने कर दिखाया और सभी भारतीय नागरिकों को सही सलामत घर वापसी हुई। यही हमारे देश की ताकत दर्शाता है। वही दूसरा स्थान सूरजपुर जिले की बुशरा फातिमा को मिला तो तीसरा स्थान प्राप्त कोरबा जिले से निधि रजवाड़े को मिला।
काव्य लेखन प्रतियोगिता में कोरिया जिले से शेख अलीशा प्रथम स्थान, गरियाबंद जिले से द्रोणाचार्य साहू, द्वितीय स्थान वही 
रायगढ़ की ज्योति साहू को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इन प्रतिभागियों ने अपने विचारों को संजीदगी व् स्पष्टता से कागज़ पर उकेरा। शेख अलीशा ने देश निर्माण में युवाओ की भूमिका को दर्शाया वही ज्योति साहू ने अमृत काल पर अपने अपने विचार रखे।
चित्रकारी प्रतियोगिता में चित्रकारी प्रतियोगिता में महासमुन्द जिले से मिथिलेश बारीक को प्रथम पुरसकार मिला। इनकी चित्रकारी ने निर्णायकों को अत्यंत अभिभूत किया। इन्होने विविधता के साथ छत्तीसगढ़ी सभ्यता व् संस्कृति को रंगो में बिखेरते हुए भारत की विशेषता को दिखलाया वहीँ सुकमा जिले से उमेश कुमार मदकामी को दूसरा स्थान व् चंपा जिले से शुभम पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 
मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में महासमुन्द जिले से प्रीतम देवांगन को प्रथम स्थान, कांकेर जिले से राहुल नागवंशी को दूसरा व् रायगढ़ जिले से अभिषेक सोनी को तीसरा स्थान प्राप्त हुए। इन चारो प्रतियोगिताएं में प्रथम पुरुस्कार को रु 15000, दूसरे स्थान को रु 7500 व् रु तीसरे स्थान को 5000 मिलेंगे।
इसके साथ ही युवाओं ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति का परचम लहराते हुए छत्तीसगढ़ी सभी लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नारायणपुर जिले  से मांदरी नाचा को प्रथम स्थान व् धमतरी जिले से कर्मा नाचा को दूसरा स्थान व् राजनांदगांव से सुआ नाच तृतीय स्थान प्राप्त हुए। इसमें विजेता को रु 40000 दूसरे स्थान को रु 25000 व् तीसरे स्थान को रु 15000 मिलेंगे।
  कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो, झपेंगो, यूनिसेफ, बाल कल्याण परिषद्, मोर बाजार, युवा मंडलों ने अपने प्रदर्शनी भी लगाई। 
प्रतियोगिता की विजेताओं को राष्ट्रिय स्तर दिल्ली में भाग लेने का मौका मिलेगा।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english