माना चौक में महिला को ट्रक ने रौंदा, मौत
रायपुर। माना चौक के पास सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। महिला कंपनी की मीटिंग के लिए अभनपुर की ओर जा रहे थी। माना के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने मोपेड को टक्कर मार दी। इससे महिला मोपेड समेत फेंकाकर ट्रक के चक्के में आ गई। ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गया। महिला की मौके पर मौत हो गई। मोपेड चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल है।










Leave A Comment