असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ ग्रामीणों को एकजुट करने में जुटे खौली के युवा , खोलेंगे मोर्चा

रायपुर । ग्रामीण व्यवस्था चरमराने की वजह से मु_ी भर विध्नसंतोषी तत्वों द्वारा ग्रामीणों को चुनौती देते हुये सरेआम असामाजिक गतिविधियां चला माहौल खराब करने से आक्रोशित खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम खौली के युवाओं ने ग्रामीणों को एकजुट करने का प्रयास शुरु कर दिया है।
युवाओं के घर - घर जाकर ग्रामवासियों से आपसी मतभेद भूल ग्रामहित में एकजुट होने के मनुहार को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है जिसके चलते वे आसन्न 13 अक्टूबर को ग्रामवासियों की एक बैठक आहूत कर सामूहिक आशीर्वाद लेने की तैयारी में हैं।
इधर खौली में व्याप्त अघोषित शराब बिक्री के माहौल की वजह से आसपास के ग्रामों का माहौल दूषित होने की शिकायत पर किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने थाना प्रभारी के के. के. कुशवाहा से प्रत्यक्ष मुलाकात न हो पाने की वजह से व्हाट्स ऐप के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर ठोस प्रभावी कार्यवाही का आग्रह किया है ।
ज्ञातव्य हो कि कुछ समय पूर्व तक अपनी कसी हुई ग्रामीण व्यवस्था के लिये मशहूर ग्राम खौली की व्यवस्था आपसी खींचतान की वजह से चरमरा गई है जिसकी फायदा ग्राम के विध्नसंतोषी तत्व असामाजिक गतिविधियों में लिप्त होकर उठा रहे हैं । ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मुट्ठी भर इन तत्वों ने न केवल ग्राम में अघोषित भट्ठी का माहौल बना रखा है वरन् एक ने तो शराब के साथ साथ गांजा बेचना भी शुरू कर दिया है। नहर पार व उसके नीचे , अंबेडकर चौक , तालाब के पास, खौली से चंदखुरी फार्म मुख्य सडक़ मार्ग पर खौली के पेट्रोल पंप के पास इनका अड्डा रहता है , इसके अलावा ये तत्व मोबाइल संपर्क से भी पियक्कड़ों को शराब उपलब्ध कराते हैं । अवैध शराब बिक्री पर काफी हद तक अंकुश लगा चुके आसपास के ग्रामों के पियक्कड़ों का भी मजमा यहां लगता है । इसकी वजह से ग्राम का माहौल काफी दूषित रहता है और सभ्य नागरिकों , महिलाओं व नौनिहालों का राह चलना भी दूभर हो चला है।
दिनों-दिन ग्राम के बिगड़ते माहौल व बड़े बुजुर्गो की उदासीनता से आक्रोशित ग्राम के युवाओं ने एकजुट हो इसके खिलाफ शंखनाद करने का निर्णय लिया। युवा ग्राम में घर- घर जा बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद लेने के साथ साथ ग्रामहित में बीती बातों को भुलाकर एकजुट होने का भी आग्रह कर रहे हैं । उनके इस अभियान को व्यापक समर्थन भी मिल रहा है । युवा तेजस्वी चंद्राकर, चंद्र शेखर सेन , पुलकित चंद्राकर , सिद्धार्थ पाटकर , ऋषभ चंद्राकर, विवेक चंद्राकर , नीतीश चंद्राकर , कौशल सेन , ऋषभ यादव, डेमन चंद्राकर , दीपक साहू , टीकम चंद्राकर , कैलाश दीवान , गोलू , भारती , सागर धीवर , सन्नी , दिव्यकांत , लक्की , लुभाष , अंशु , नीरज , हर्ष , गौरव , गजेन्द्र , अथर्व व कृष्णकांत साहू आदि इस संपर्क अभियान मे महती भूमिका निभा रहे हैं । अब वे लोगों को मिल रहे समर्थन के चलते बैठक बुलाने की तैयारी में जुटे हैं । इधर खौली में चल रही अवैध शराब बिक्र ी की वजह से अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगा चुके आसपास के खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बुडेनी , सोनभट्ठा व मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया , अमेरी , सकरी , टेकारी आदि का माहौल खराब होने की शिकायत पर श्री शर्मा ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप इस पर रोक लगाने पुख्ता व्यवस्था का आग्रह किया है ।










Leave A Comment