निर्वाचन ड्यूटी के दौरान बीमारियों के लक्षण के संबंध में दी गई जानकारी
बालोद। बालोद जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी के दौरान प्रकट होने वाले स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के आकस्मिक लक्षण एवं गंभीर बीमारियों के प्रकट होने पर तत्काल आपातकालीन चिकित्सा उपचार से अवगत कराने के संबंध में आज प्रशिक्षण दिया गया। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत निर्वाचन कार्य में लगे जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य के दौरान बीमारियों के लक्षण एवं गंभीर बीमारी होने पर उससे बचाव के उपायों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत के मुुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक एवं जिले के सभी रिटर्निंंग अधिकारियों के अलावा निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में राज्य निर्वाचन कार्यालय से उपस्थित स्वास्थ्य सलाहकार श्री पवन राठौर एवं डाॅ. डिप्टी श्रीवास ने अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न होने पर उससे तात्कालिक निजात पाने के उपायों के संबंध में सारगर्भित जानकारियाँ दी। इस दौरान उन्होंने दिल का दौरा, लकवा एवं मिर्गी के बीमारी के लक्षण दिखाई देने एवं बीमारी प्रकट होने पर इसके रोकथाम के उपायों तथा इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियोें के संबंध में जानकारी दी। उन्होेंने इन बीमारियों से बचाव के उपाय सुनिश्चित करने हेतु खान-पान, दिनचर्या एवं जरूरी उपायों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा अधिकारी-कर्मचारी इस दौरान किए जाने वाले प्राथमिक उपचार के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस दौरान राज्य निर्वाचन कार्यालय से उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने जिले के निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।




.jpg)




.jpg)




Leave A Comment