कार में 14 लाख रुपये कीमत का 91 किलो गांजा लाते ओडि़शा के 3 आरोपी गिरफ्तार
-एंटी क्राइम, साइबर यूनिट और मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त की संयुक्त कार्रवाई
रायपुर। टाटा मांजा कार में ओडि़शा निवासी कथित 3 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को 14 लाख रुपये कीमत के 91.240 किलोग्राम गांजा तस्करी करने के आरोप में मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेरीखेडी नहर पुलिया के पास धर दबोचने में पुलिस अमला ने सफलता पायी है। तीनों आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर कार को जप्त कर लिया गया है ।
यह जानकारी मंदिर हसौद थाना के थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत महासमुंद से रायपुर की ओर कार में गांजा की खेप लेकर जाने की मुखबिर की सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक क्राइम दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में एंटी क्राइम तथा साइबर यूनिट एवं मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की । पुलिया के पास कार को रोका गया । कार में 3 व्यक्ति थे । तलाशी में अलग-अलग पैकेट में कुल 91.240 किलो गांजा जप्त कर ओडि़शा के अंगुल जिले के किशोरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गोजापथर निवासी आरोपी 30 वर्षीय सत्यप्रिय मांंझी व 19 वर्षीय आरोपी हितेश प्रधान तथा खोदर निवासी 30 वर्षीय आरोपी प्रदोश मुंडा को गिरफ्तार किया गया । अभियान में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रधान आरक्षक संदीप दीक्षित , राधाकांत पांडेय , अविनाश सिंह , रवि तिवारी , विकास खत्री , खेमलाल कौशिक व अजय कुमार कौशल तथा मंदिर हसौद थाना के थाना प्रभारी रोहित मालेकर , सहायक उपनिरीक्षक छक्कन साहू , गोकुल साहू , आरक्षक दिनेश झा व निहाली राम साहू शामिल थे ।










Leave A Comment