पूर्व सीएम रमन सिंह ने की दूसरे चरण के मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग
-कहा छठ पर्व निकट होने के कारण बड़ी संख्या में मतदाता इस निर्वाचन प्रक्रिया का नहीं बन पाएंगे हिस्सा
रायपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने निर्वाचन आयोग से छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत सत्रह नवंबर को होने वाले मतदान की तिथि आगे बढ़ाए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा है कि दूसरे चरण के करीब छठ पूजा का पर्व होने से बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए मतदान की तिथि आगे बढ़ाए जाने की जरूरत है, ताकि अधिक से अधिक मतदाता इस चुनाव का हिस्सा बन सकें। तदाता इस चुनाव से जुड़कर अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएँ।

.jpg)








Leave A Comment