बुड़ेनी - कुटेसर में असामाजिक तत्व पुन: सिर उठा रहे , शिकायत पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
- कुटेसर में आपराधिक रिकॉर्डधारी दो आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए
रायपुर। खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बुड़ेनी व मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कुटेसर में कतिपय असामाजिक तत्वों ने पुलिसिया कार्यवाही के शिथिल होते ही फिर सिर उठाना शुरू कर दिया है। बीते कल गुरुवार को शिकायत पर बुड़ेनी में आपराधिक रिकॉर्डधारी एक आरोपी शराब कोचिया के यहां थाना अमला द्वारा दी गई दबिश में कुछ नहीं मिला। वहीं कुटेसर में आपराधिक रिकॉर्डधारी दो आरोपी असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही कर मंदिर हसौद के कार्यपालन दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि ग्राम बुड़ेनी में कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा ग्रामीणों को चुनौती देते हुये खुले आम अवैध शराब बेचने व आसपास के ग्रामों के पियक्कड़ों का मजमा लगने व शिकायत पर भी कोई कोई कार्यवाही न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने महिलाओं की अगुवाई में कुछ माह पूर्व आंदोलनात्मक रूख अपनाया था । साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल तक अपनी शिकायत किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा के माध्यम से पहुंचाई थी । इसके चलते ग्राम में अवैध शराब बिक्री थम गई थी पर बीते कुछ समय से एक आपराधिक रिकॉर्डधारी ने असामाजिक तत्व ग्रामीणों को चुनौती देते हुये पुन: अवैध शराब बिक्री शुरू कर दी है जिसके चलते ग्रामीणों में पुन: आक्रोश व्याप्त हो रहा है । पुन: आंदोलनात्मक रूख अपनाने के पहले बीते कल गुरुवार को पंचायत के माध्यम से ग्रामीणों ने खरोरा थाना प्रभारी कृष्णकांत कुशवाहा को ज्ञापन सौंप अवैध शराब बिक्री रुकवाने व इस लिप्त तत्व के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने का आग्रह किया है । ग्रामीण इस ज्ञापन की प्रति किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा को पूर्ववत् सहयोग की अपेक्षा के साथ सौंप , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को भी सौंपने की तैयारी में हैं । इधर इस ज्ञापन के मिलते ही थाना प्रभारी श्री कुशवाहा के निर्देश पर दी गई पुलिसिया दबिश असफल रही।
सरपंच जनक यदु ने आसन्न दशहरा व दीपावली पर्व के साथ - साथ विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने पुख्ता इंतजाम का आग्रह थाना प्रभारी से किया है । इधर मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कुटेसर में भी ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व में असामाजिक तत्वों के खिलाफ की गई कार्यवाही का खौफ धीरे - धीरे-धीरे कम होने लगा है जिसके चलते यहां भी असामाजिक तत्व पुन: सक्रिय हो ग्राम की शांति भंग करने में लगे हैं । मंदिरहसौद थाना प्रभारी रोहित मालेकर की जानकारी में लाये जाने पर पूर्व में थाना अमला की दबिश से बच निकले आपराधिक रिकार्डधारी 2 असामाजिक तत्वों को शांति भंग की आंशका में प्रतिबंधात्मक धारा के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी । शांति भंग की आंशका में इसी ग्राम के गिरफ्तार एक अन्य आरोपी को अनुविभागीय दंडाधिकारी आरंग के अदालत से जमानत पर रिहा कर दिया गया है ।










Leave A Comment